स्वास्थ्य: जुलाई मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से जुलाई का महीना आपको औसत परिणाम दे सकता है। यद्यपि किसी बड़ी स्वास्थ्य समस्या के योग नहीं हैं लेकिन छोटी-मोटी परेशानियां भी रह सकती हैं। आपके लग्न या राशि के स्वामी बुध ग्रह 18 जुलाई तक पूरी तरह से अच्छी स्थिति में रहेंगे। अत: इस बीच में यह स्वास्थ्य की रक्षा करते रहेंगे। 18 जुलाई के बाद बुध ग्रह वक्री हो जाएंगे।
ऐसे में आपका खान-पान कुछ हद तक बिगड़ा हुआ रह सकता है। फलस्वरुप स्वास्थ्य पर कुछ नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। वैसे तो सूर्य को आरोग्यता का कारक ग्रह माना जाता है लेकिन महीने के पहले हिस्से में सूर्य आपके पहले भाव में रहेंगे, जो अच्छी स्थिति नहीं कही जाएगी। सूर्य आपको सिर दर्द, बुखार या पित्त आदि से जुड़ी कुछ समस्याएं दे सकते हैं अर्थात एसिडिटी इत्यादि की कुछ समस्या रह सकती है।
कभी-कभी आंखों में जलन इत्यादि की शिकायतें भी देखने को मिल सकती हैं लेकिन ये परेशानियां बड़े लेवल की नहीं होंगी। जो भी होगा छोटे लेवल पर ही शांत हो जाएगा। लग्न पर बृहस्पति की उपस्थिति न तो आपका सपोर्ट कर रही है न ही आपका विरोध कर रही है लेकिन बृहस्पति राहु की नक्षत्र में रहेंगे, यह भी असंयमित खान-पान की ओर संकेत कर रहे हैं। इस तरह कुछ ग्रह अच्छे परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं तो वहीं कभी-कभी वही ग्रह कमजोर परिणाम भी दे सकते हैं। ऐसे में स्वास्थ्य में कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी लेकिन लापरवाह होने की स्थिति में छोटी-मोटी विसंगतियां देखने को मिल सकती हैं। अतः अपनी शारीरिक प्रकृति के अनुसार आहार-विहार करते हुए, योग व्यायाम करते हुए आप अपने आपको स्वस्थ बनाए रख सकेंगे।
कैरियर: जुलाई 2025 के करियर राशिफल के अनुसार आपके करियर स्थान का स्वामी इस महीने आपके पहले भाव में ही बना रहेगा लेकिन इस महीने बृहस्पति राहु के आर्द्रा नक्षत्र में रहेंगे। ऐसे में कुछ अप्रत्याशित परिणाम भी देखने को मिल सकते हैं। कार्यक्षेत्र को लेकर यात्राएं करने की भी संभावनाएं हैं। ऐसा भी हो सकता है कि इस महीने आपको अपने कार्यक्षेत्र से बहुत बड़ी उम्मीदें हों लेकिन यह महीना उम्मीद पर उतना खरा नहीं उतरेगा, जितना आपको लग रहा है। वहीं ऐसा भी हो सकता है कि आपने जिस काम से उम्मीद खो दी है, वह काम अचानक से बन भी सकता है; ऐसा बृहस्पति पर राहु के प्रभाव के चलते देखने को मिल सकता है। अर्थात कार्यक्षेत्र से जुड़े मामलों में इस महीने कुछ अप्रत्याशित परिणाम मिलते हुए प्रतीत हो रहे हैं।
व्यापार से संबंधित मामलों की बात की जाए तो इस मामले में महीना सामान्य तौर पर आपके लिए मददगार रह सकता है। विशेषकर 18 जुलाई से पहले का समय आपके लिए काफी हद तक अनुकूल रह सकता है। 18 जुलाई के बाद व्यापार व्यवसाय के कारक ग्रह बुध वक्री हो जाएंगे। फलस्वरुप परिणाम तुलनात्मक रूप से कमजोर रह सकते हैं। वहीं नौकरी से जुड़े मामलों की बात की जाए तो 28 जुलाई तक आपके छठे भाव के स्वामी मंगल काफी अच्छी स्थिति में हैं, जो जॉब में आपकी पोजीशन को और मज़बूत करेंगे। आप अपने टारगेट को आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।
यद्यपि कुछ सहकर्मियों के साथ आपके संबंध तल्ख रह सकते हैं लेकिन इसके बावजूद भी आपका प्रदर्शन काफी अच्छा रहेगा। यदि नौकरी में बदलाव करना चाह रहे हैं तो इस मामले के लिए भी 28 जुलाई के पहले का समय अच्छा खासा मददगार हो सकता है। बाद के समय में स्थितियां कमजोर रह सकती हैं। आप किसी बात को लेकर तनावग्रस्त हो सकते हैं। घर में चल रही कुछ परेशानियां कार्यालय तक पहुंच सकती हैं। अर्थात किसी घरेलू चिंता के चलते आपका परफॉर्मेंस कमजोर रह सकता है लेकिन फिर भी महीने के अधिकांश समय आप अपनी जॉब में काफी अच्छा कर सकेंगे। कहने का मतलब यह है कि जुलाई 2025 का महीना आपके कार्य क्षेत्र के लिए औसत परिणाम दे रहा है जिसमें नौकरीपेशा लोगों को काफी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।
प्रेम / विवाह / व्यक्तिगत संबंध: जुलाई 2025 राशिफल के अनुसार इस महीने आपके पंचम भाव के स्वामी शुक्र 26 जुलाई तक आपके द्वादश भाव में रहेंगे। यद्यपि द्वादश भाव में शुक्र के गोचर को अच्छा माना जाता है लेकिन फिर भी यह स्थिति दूरी का संकेत कर रही है। अर्थात आपस में प्रेम रहते हुए भी मिलने के मौके कम मिल सकेंगे। कार्य व्यस्तता या अन्य कारणों से एक दूसरे से दूरी बनी रह सकती है। हालांकि, यह स्थिति लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप वाले लोगों के लिए काफी अच्छी कही जाएगी। अर्थात पंचम भाव के स्वामी की स्थिति सामान्य तौर पर अच्छी है। बस एक कमी है कि शनि तीसरी दृष्टि से आपके द्वादश भाव को देख रहे हैं।
इस कारण से शनि कभी-कभार आपसी मतभेद भी हो सकता है क्योंकि शनि निरसता देने का काम करते हैं। बेहतर होगा छोटी-छोटी बातों पर जिद करने से बचा जाए। बस इतना सा संशोधन कर लेने की स्थिति में लव लाइफ में अनुकूलता बनी रहेगी। भले ही एक दूसरे से मिलना कम हो लेकिन आत्मीय भाव मजबूत बने रहेंगे। विवाह इत्यादि से संबंधित बातों को आगे बढ़ाने के लिए महीना सामान्य तौर पर अनुकूल कहा जाएगा।
वहीं वैवाहिक जीवन के दृष्टिकोण से देखा जाए तो महीना औसत परिणाम दे सकता है। सप्तम भाव के स्वामी प्रथम भाव में रहेंगे, वैसे तो बृहस्पति के गोचर को पहले भाव में बहुत अच्छा नहीं माना गया है लेकिन सप्तमेश होकर सप्तम भाव को देखने के कारण दांपत्य संबंधी मामलों में बृहस्पति अच्छे परिणाम देंगे। इसी के साथ नकारात्मक बात या रहेगी कि शनि दशम दृष्टि से आपके सप्तम भाव को देख रहे हैं, जो जीवन में निरसता देने का काम कर सकते हैं। इस तरह से परिणाम मिले-जुले हो सकते हैं या औसत स्तर के हो सकते हैं। दांपत्य संबंधों का कारक ग्रह शुक्र इस महीने आपको सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम देना चाह रहा है। इसलिए परिणाम मिले-जुले या औसत स्तर के अथवा कुछ मामलों में औसत से बेहतर परिणाम भी मिल सकते हैं।
28 जुलाई तक दांपत्य संबंधी मामलों में अच्छी अनुकूलता नज़र आ रही है लेकिन 28 जुलाई के बाद सप्तम भाव पर शनि मंगल का संयुक्त प्रभाव शुरू हो जाएगा जो कुछ परेशानियां देने का काम कर सकता है। लापरवाही की स्थिति में परेशानियों का स्तर बढ़ भी सकता है। अतः इस बीच में छोटे-मोटे विवादों पर चुप रहना ही समझदारी का काम होगा अन्यथा विवाद अचानक से विवाद बढ़ सकता है। एक दूसरे से अनबन देखने को मिल सकती है। इन सभी स्थितियों को मिलाकर देखा जाए तो यह महीना आपके दांपत्य संबंधी मामलों में मिले-जुले या औसत स्तर के परिणाम देने वाला कहा जाएगा।
सलाह: मांस, मदिरा, अंडे व अश्लीलता आदि से दूर रहें।
सूर्य भगवान को नियमित रूप से कुमकुम मिला हुआ जल चढ़ाएं।
माता व माता तुल्य स्त्रियों की सेवा सत्कार करते रहें।
सामान्य: जुलाई मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, मिथुन राशि के जातकों को जुलाई में सामान्य तौर पर औसत परिणाम प्राप्त होंगे। जीवन के ज्यादातर पहलुओं में अनुकूलता रहेगी लेकिन जीवन के कुछ पहलुओं में परेशानियां या कमजोरी भी देखने को मिल सकती है। सूर्य का गोचर इस महीने क्रमशः पहले और दूसरे भाव में रहने वाला है। सूर्य के लिए ये दोनों स्थितियां अनुकूल नहीं कही जाएंगी। मंगल का गोचर तीसरे भाव में है जो कि काफी अच्छी और अनुकूल स्थिति कही जाएगी। ऐसे में 28 जुलाई तक मंगल आपको अनुकूल परिणाम देते रहेंगे।
बाद के परिणाम कमजोर रह सकते हैं। बुध का गोचर आपके दूसरे भाव में बना रहेगा। जो सामान्य तौर पर आपको अनुकूल परिणाम देना चाहेगा। हालांकि 18 जुलाई के बाद वक्री होने के कारण बुध ग्रह अनुकूलता देने में थोड़ी सी कमी कर सकते हैं। बृहस्पति का गोचर बहुत अच्छी स्थिति में नहीं है। ऐसे में बृहस्पति आपको मिले-जुले या औसत परिणाम दे सकते हैं। शुक्र का गोचर सामान्य तौर पर आपके लिए अनुकूलता देता रहेगा। शनि के गोचर से मिले-जुले परिणामों की उम्मीद की जा सकती है।
अंततः परिणाम औसत से थोड़े से कमजोर रह सकते हैं। राहु का का गोचर बहुत अधिक अनुकूलता नहीं दे पाएगा लेकिन केतु का गोचर इस महीने काफी हद तक अच्छे परिणाम दे सकता है। विशेषकर 19 जुलाई के बाद केतु और अच्छे परिणाम देने लग जाएगा।
वित्त: जुलाई 2025 के आर्थिक जीवन राशिफल मामले की बात करें तो इस महीने आपके लाभ भाव के स्वामी मंगल ग्रह ज्यादातर समय; विशेषकर 28 जुलाई तक काफी अच्छी स्थिति में रहेंगे। अतः आपकी मेहनत और कर्म के अनुसार आपके लाभ का स्तर काफी अच्छा रह सकता है। अर्थात इस महीने व्यापार व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों की अच्छी कमाई हो सकती है। वहीं नौकरीपेशा लोगों को निश्चित कमाई के अलावा कुछ इंसेंटिव इत्यादि बढ़ भी सकता है।
जिन लोगों का काम इंसेंटिव से जुड़ा हुआ नहीं है, भविष्य में उनकी कमाई बढ़ने की योजना इस समय अवधि में बन सकती है। धन भाव पर बुध ग्रह की स्थिति भी सामान्य तौर पर अनुकूल कही जाएगी। विशेषकर 18 जुलाई से पहले बुध काफी अच्छे परिणाम देना चाहेंगे। 18 जुलाई के बाद अच्छाई का स्तर थोड़ा सा कम हो सकता है। फिर भी हम बुध के द्वारा औसत से बेहतर परिणामों की उम्मीद कर सकते हैं। अर्थात बचत के दृष्टिकोण से भी महीना सामान्य तौर पर अनुकूल है।
पहले से बचाए हुए धन को सुरक्षित रखने के लिए भी महीने को अनुकूल कहा जाएगा। निवेश इत्यादि के मामले में भी महीना सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। धन का कारक बृहस्पति औसत स्तर के परिणाम दे रहा है। अर्थात बृहस्पति ग्रह न तो आपका पूरी तरह से समर्थन कर रहा है और न ही विरोध कर रहा है। ऐसी स्थिति में लाभ और धन भाव की स्थिति के अनुसार परिणाम मिलते रहेंगे। अर्थात सामान्य तौर पर इस महीने आर्थिक मामले में आप काफी हद तक अच्छे परिणामों की उम्मीद कर सकते हैं।
पारिवारिक: जुलाई मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, पारिवारिक मामलों में जुलाई के महीने में सामान्य तौर पर आपको अच्छे परिणाम मिलने की संभावनाएं हैं। दूसरे भाव में बुध का गोचर सामान्य तौर पर परिजनों के साथ अच्छे वाद-संवाद करवाकर संबंधों को अनुकूल बनाए रखने की कोशिश करेगा। यदि मन में कोई बात है तो निष्कपट भाव से एक दूसरे के सामने रखना समझदारी का काम होगा। यद्यपि किसी बड़ी परेशानी के योग नहीं है फिर भी व्यर्थ की बातचीत से बचना भी जरूरी रहेगा। सार्थक बातें करेंगे और निष्कपट भाव से बात करेंगे तो परिणाम अच्छे मिलते रहेंगे।
18 जुलाई के बाद एक दूसरे से कुछ बातें छिपाने का सिलसिला चल सकता है, जो बहुत उचित नहीं रहेगा। यद्यपि उसके कारण कोई बड़ी पारिवारिक समस्या नहीं आएगी लेकिन फिर भी परिजन एक दूसरे से थोड़ी दूरी बनाकर रखें। बेहतर होगा एक दूसरे को समझें और जो मन में है उसे प्यार से कह दें। इससे माहौल अच्छा बना रहेगा, रिश्ते अनुकूल रहेंगे। यद्यपि कभी-कभार किसी बात पर बहस हो सकती है लेकिन इससे दिल की दूरी नहीं बढ़ेगी। आत्मीयता बनी रहेगी और आप लोग एक दूसरे का सहयोग करने के लिए तत्पर रहेंगे। गृहस्थ जीवन की बात की जाए तो इस मामले में परिणाम मिले-जुले रह सकते हैं।
आपके चतुर्थ भाव पर शनि की दृष्टि लगातार बनी हुई है जो छोटी-मोटी विसंगतियां देने का काम कर सकती हैं लेकिन चतुर्थ भाव के स्वामी की स्थिति इस महीने काफी हद तक अनुकूल रहेगी। विशेषकर 18 जुलाई तक स्थितियां अच्छी रहेंगी। अत: गृहस्थ जीवन में कोई बड़ी परेशानियां नहीं आएंगी। 18 जुलाई के बाद छोटी मोटी विसंगतियां रह सकती हैं लेकिन उनको लेकर चिंता करने की आवश्यकता नहीं रहेगी। बस थोड़ी सी समझदारी दिखाकर आप उन्हें मैनेज कर सकेंगे लेकिन 28 जुलाई की शाम से मंगल का गोचर चतुर्थ भाव में हो जाएगा। ऐसी स्थिति में शनि, मंगल एक दूसरे को देखने लगेंगे। फलस्वरूप गृहस्थ जीवन में कुछ परेशानियां रह सकती हैं। अर्थात गृहस्थ जीवन के लिए जुलाई का महीना सामान्य तौर पर ठीक है लेकिन 28 जुलाई के बाद परेशानियां देखने को मिल सकती हैं। कहने का तात्पर्य यह है कि महीने का अधिकांश समय गृहस्थ जीवन को अनुकूलता देने का संकेत कर रहा है।